Javed Akhtar and Shabana Azmi Love Story: बॉलीवुड के कई सुपर हिट कहानियां और ब्लॉक बस्टर गाने देने वाले दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर और सिने जगत की संजीदा अदाकाराओं में शुमार शबाना आज़मी की प्रेम कहानी किसी रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म की कहानी से जुदा नहीं है। शादीशुदा होते हुए भी जावेद अख्तर पर शबाना के इश्क का बुखार कुछ ऐसा चढ़ा कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) के पिता ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर शबाना आजमी से शादी कर ली। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में पेश है जावेद-शबाना की प्रेम कहानी...